
पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप एवं युवा शक्ति के जिला इकाई के द्वारा गुरूवार को पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 54वां जन्म दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पप्पू यादव के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना किया.
मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पप्पू यादव व्यक्ति नहीं बल्कि विचार है और इस विचार को आत्मसात करके ही राज्य एवं समाज का विकास हो सकता है. वहीं युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पप्पू यादव ही देश के एक मात्र नायक हैं, जिनके नाम के आगे सेवक लगा रहता है और जो सेवा और संघर्ष को चरितार्थ करते हैं.
इस अवसर पर जाप के जिला संयोजक कृष्णानंद यादव ने कहा कि बेसहारा के सहारा और हर दर्द की दवा पप्पू यादव हैं. वहीं पूर्व जिप सदस्य अजीत सरकार, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू आदि ने अपने-अपने संबोधन के दौरान कहा कि जनप्रतिनिधि सहित छात्र व युवाओं को पप्पू यादव के कदम पर चलने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि वे हार-जीत का प्रवाह किए बगैर सेवा एवं संघर्ष करते रहते हैं, जो हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है.
मौके पर अमीर खान, कुमार धीरेंद्र, गौतम सिंह, नंदकिशोर यादव, जनार्दन यादव, रामदेव यादव, लालू यादव, किसान नेता शुक्र दास,उपेंद्र साह, मनोज पासवान, धीरज कुमार आदि ने पप्पू यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.