
उपलब्धि : खगड़िया के नाम प्रतिष्ठित ‘स्कॉच प्लेटिनम अवार्ड’
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए कोविड-19 संकट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर ‘स्कॉच प्लेेटिनम अवार्ड’ खगड़िया के नाम किया है.
उल्लेखनीय है कि स्कॉच फाउंडेशन के द्वारा डिजिटल, वित्तीय एवं सामाजिक समावेश के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिए यह अवार्ड प्रदान किया जाता है. यह किसी स्वतंत्र संगठन के द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान है. ‘स्कॉच अवार्ड’ श्रृंखला का ‘प्लेटिनम अवार्ड’ सर्वश्रेष्ठ अवार्ड है और यह अवार्ड कोविड-19 काल में बेहतर प्रदर्शन के लिए ‘खगड़िया’ के नाम रहा है.
राष्ट्रीय स्तर पर जिले का अत्यंत प्रतिष्ठित ‘स्कॉच अवार्ड’ की श्रृखंला का सबसे श्रेष्ठ अवार्ड ‘प्लेटिनम अवार्ड’ के लिए चयन पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि सीमित संसाधनों के साथ कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये गये प्रयासों का यह परिणाम है. जिसमें सभी का योगदान रहा है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाना जिले की पूरी टीम के लिए अत्यंत गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनकी टीम का उत्साह बढ़ेगा और जनसामान्य की लिए वे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे.