Breaking News

प्रो कबड्डी लीग : राठौर आरएमसी को हराकर रहीमपुर टाइगर्स बना चैंपियन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय सोनबरसा, रहीमपुर के मैदान में आयोजित हो चार दिवसीय स्पाइस गार्डन प्रो कबड्डी लीग 2020 के अंतिम दिन प्रतियोगिता का सेमीफाइल व फाइनल मैच खेला गया. प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में रहीमपुर टाइगर्स बनाम मीनू टाइटंस के बीच के मुकाबले का अंक 42-17, अंक रहा और रहीमपुर टाइगर्स ने 25 अंक से जीत हासिल कर फाइनल के लिए प्रवेश किया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच प्रेरणा फाईटर बनाम राठौर आर एम सी के बीच खेला गया. जिसका अंक 38-39 रहा और 1 अंक से राठौर आर एम सी ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रहीमपुर टाइगर्स बनाम राठौर आर एम सी के बीच खेला गया  जिसमें 39-30 अंक प्राप्त कर रहीमपुर टाइगर्स की विजेता रही. जबकि राठौर आर एम सी को उप विजेता घोषित किया गया. 


फाइनल मैच के विजेता टीम को 20 हजार नकद पुरस्कार व कप देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उप विजेता टीम को 10 हजार नकद पुरस्कार व कप, तीसरे स्थान पर रहने वाले टीम को 5 हजार का नकद पुरस्कार व कप एवं चौथे स्थान पर रहने वाले टीम को 3 हजार नकद पुरस्कार व कप अतिथियों के द्वारा देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शलील कुमार, रहीमपुर की मुखिया रेणुका चौधरी, संस्कृत उच्च विद्यालय रहीमपुर के प्राचार्य उमेश प्रसाद सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह, स्पाइस गार्डन प्रो कबड्डी लीग 2020 के आयोजन सचिव अमित कुमार, यूथ क्लब के संरक्षक रंजीतकांत वर्मा, जिला शतरंज संघ के सचिव विपल्लव रंधीर, समाजसेवी सौरव कुमार सिंह , स्मार्ट युवा क्लब बछौता के सचिव रजनीश कुमार, भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिला संगठन आयुक्त इन्द्रदेव कुमार, जिला हॉकी के सचिव विकास कुमार, डॉ जैनेंद्र नाहर, शिक्षक जिवेश कुमार सिंह, कबड्डी लीग क्लब के अध्यक्ष परमानंद चौधरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!