
दक्षिण बिहार प्रांत अधिवेशन में भाग लेने ABVP कार्यकर्ता आरा रवाना
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई के कार्यकर्ता दक्षिण बिहार तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में भाग लेने रविवार को आरा के लिए प्रस्थान किया. रवानगी के वक्त अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि दक्षिण बिहार प्रान्त अधिवेशन आरा जिला के स्थानीय महाराजा महाविद्यालय में 19 से 21 तारीख तक आयोजित हो रही है. जिसमें बिहार के विश्वविद्यालय कार्यकर्ताओं को शिरकत करना है.
वहीं जिला संयोजक कुमार सानू ने बताया कि अधिवेशन लघु स्तर पर संपन्न किया जाएगा. क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष बिहार प्रांत अधिवेशन को दो भागों में बांट कर उत्तर बिहार तथा दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग आयोजित किया जा रहा है.
जिले से अभाविप के जिला कार्यसमिति सदस्य अभिजीत कुमार के नेतृत्व में जिला संयोजक कुमार शानू, जिला कार्यसमिति सदस्य अभिजीत कुमार, हरिपूर इकाई नगर सह मंत्री रजनीश कुमार, के.एम.डी. कॉलेज परबत्ता के छात्र संघ उपाध्यक्ष नवनीत कुमार मिश्र, बेला इकाई प्रखंड सह संयोजक गोपाल झा, मानसी इकाई के नगर सह मंत्री रौशन कुमार आरा के लिए प्रस्थान किया है.