Breaking News
IMG 20201219 WA0008

एनएच 31 पर खड़ी एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर शराब के कारोबारियों के विरूद्ध जिले में चलाये जा रहे सघन छापेमारी अभियान के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलौली व पसराहा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है.


गुप्त सूचना के आधार पर अलौली थाना की पुलिस के द्वारा एलास चौक के पास के एक अनाज गोदाम से 1630.44 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. दूसरी तरफ पसराहा थाना की पुलिस ने एनएच 31 पर एक ढाबा के समीप खड़ी बड़ी वाहन आइसर से 2340 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से पुलिस ने वाहन चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जो झारखंड के बोकारो का अस्थायी निवासी बताया जाता है. जबकि वो मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है. पुलिस ने वाहन को भी जप्त कर लिया है. उधर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि जिले में शराब के कारोबारी, भंडारणकर्ता, वितरणकर्ता व उपयोग करने वालों के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!