Breaking News

कुख्यात सुगन यादव गिरफ्तार, 2 कट्टा व 10 जिन्दा कारतूस भी बरामद




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ गांव से कुख्यात अपराधी सुगन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ, एसआईटी और पसराहा के थानाध्यक्ष की संयुक्त छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. छोपेमारी के दौरान टीम ने बसुआ निवासी कुख्यात अपराधी सुगन यादव सहित पिपरपांती के दीपक सिंह उर्फ दीपन सिंह को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने दो कट्टा एवं 10 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. 


मिली जानकारी के अनुसार सुगन यादव के विरूद्ध कुल पांच कांड दर्ज हैं. जिसमेंं हत्या, रंगदारी सहित आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले भी शामिल है. इन मामलों में वे फरार चल रहे थे. जबकि दीपक सिंह के भी दो मामले में फरार थे. उनपर भी हत्या व रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. सुगन यादव के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय से 25 हजार का ईनाम घोषित करने की अनुशंसा की गई थी. बहरहाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Check Also

खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट

खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट

error: Content is protected !!