
पराली जलाना 5 किसानों को पड़ा महंगा, योजनाओं के लाभ से किये गए वंचित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : खेतों में पराली जलाना जिले के पांच किसानों को महंगा पड़ गया है. उन्हें कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और जिला कृषि पदाधिकारी शमीम अख्तर अंसारी के द्वारा रविवार को जिले के अलौली प्रखंड का भ्रमण के क्रम में सदर प्रखंड के भदास उत्तरी पंचायत के मथुरापुर व दानगर के कुछ किसानों के द्वारा खेत में पराली जलाते हुए पाया गया. मामला संज्ञान में आते ही पराली जलाने वाले पांच किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लाभ से वंचित करते हुए किसान पंजीयन संख्या को डीबीटी पोर्टल पर ब्लॉक करने की कार्रवाई की गई है.
उधर जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के द्वारा पराली नही जलाया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं कहा गया है कि यदि मामले को लेकर गलत रिपोर्टिंग की जाती है और किसानों के द्वारा पराली जलाई जा रही है तो संबंधित पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही कहा गया है कि पराली जलाने वाले किसानों को बिहार सरकार के कृषि विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में 3 साल के लिए बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं के लाभ से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और साथ ही उन्हें किसी भी तरह का क़ृषि अनुदान नही दिया जाएगा.