मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना, एक युवक को लगी गोली
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद मारपीट की घटना के दौरान गोलीबारी की खबर है. बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना में तीसरे पक्ष को गोली लगी है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव यादव के 28 वर्षीय पुत्र बलवीर यादव के पैर में गोली लगी है. जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा परबत्ता केअस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपजार के बाद उसे सदर रेफर कर दिया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परबत्ता के सहायक थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायल व्यक्ति के बयान को कलमबद्ध कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और अभी किसी पक्ष के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सलारपुर दियारा जाने वाले रास्ते में पडने वाले एक पुल पर साइड देने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. हल्की नोकझोंक से शुरू हुई बात मारपीट में बदल गई और फिर दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इस बीच एक पक्ष के द्वारा हवाई फायरिंग किये जाने की बात कही जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform