लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में भारत सरकार की केसर-ए-हिंद कही जाने वाली जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रशासनिक पहल के बाद गुरुवार को मचे बवाल के उपरांत शुक्रवार को गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल एवं डीएसपी पी के झा ने परबत्ता पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार तथा अंचल अधिकारी अंशू प्रसून के साथ मसले पर विचार विमर्श किया गया.
वहीं राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को बुलाकर बारी-बारी से उनकी राय जानने का प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित पक्ष ने पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि जिला से सरकारी अमीन बुलाकर जमीन की मापी करवाई जाये और यदि केसर-ए-हिंद की जमीन के अतिक्रमण का मामला साबित हुआ तो वे सभी अपना मकान एवं दुकान तोड़ कर स्वयं हटा लेंगे. जबकि समाजिक संगठन एवं राजनीति से जुड़े लोगों का कहना था कि केसर-ए-हिंद की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने में बिना भेदभाव के प्रशासन को अपना काम करना चाहिए. साथ ही लोगों का कहना है कि उक्त जमीन पर जिला परिषद की योजना से स्टॉल निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है.लजिससे कई बेघर व दुकानदारों को फायदा होगा और सरकार को भी राजस्व से आमदनी होगी.
वहीं सभी पक्षों का राय जानने के बाद पदाधिकारियों ने गुरुवार को अतिक्रमण खाली कराए गए स्थल का भी मुआयना किया. इस दौरान सभी पक्ष के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही अगले आदेश तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही बंद रखने का फैसला लिया गया. वहीं डीएसपी पी के झा ने लोगों से कहा कि प्रशासन हर हाल में अपना काम करेगी और शांति व्यवस्था में व्यवधान पहुंचाने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा. बहरहाल उस स्थल पर शांति व्यवस्था को लेकर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

