Breaking News

किसान कानून के विरोध में तीसरे दिन भी जारी रहा जाप का धरना




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का राज्यव्यापी धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. इस क्रम में समाहरणालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


वहीं जाप के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अब किसानों को भी गुलाम बनाने की तैयारी शुरू कर दिया है और कृषि संबंधित नया बिल किसान को गुलाम बनाने जैसा है. जो कि किसानों को मन मुताबिक फसल लगवाकर पानी के भाव में उपजाए अनाज को बेचने को मजबूर कर देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को इस कानून से आपत्ति है. क्योंकि एपीएमसी में किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम मूल्य मिलता है, लेकिन नए कानून में यह साफ नहीं किया गया है कि मंडी के बाहर किसानों को न्यूनतम मूल्य मिलेगा या नहीं ? ऐसे में फसल का ज्यादा उत्पादन होने पर व्यापारी किसानों को कम कीमत पर फसल बेचने पर मजबूर कर सकते हैं.

मौके पर जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष बिक्की आर्य , जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,  सुजीत, जितेंद्र किसान, मोहम्मद मकसूद, जोगिंदर यादव, संजीव कुमार, दिनेश बाबा, रीता देवी, सुकनी देवी, बिन्दु देवी आदि मौजूद थे.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!