Breaking News

आवारा सूअरों को पकड़ने के लिए नगर परिषद चलायेगा अभियान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद बोर्ड की एक बैठक बुधवार को कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया. मौके पर खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव का नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा पुष्प गुच्छ और शॉल देकर   स्वागत किया गया और साथ उनसे शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास में सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की गई.

बैठक में शहर में ईईएसएल कम्पनी के द्वारा दो वर्ष का एकरारनामा के बीत जाने के बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाये जाने पर कम्पनी के इकरारनामा को रद्द करने और उसे काली सूची में डालने को लेकर विगत बैठक में लाये प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बताया गया कि कार्यपाल पदाधिकारी के द्वारा विभाग को पत्र एवं बोर्ड के बैठक का प्रस्ताव का कॉपी भेज दिया गया है. वहीं नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया कि प्रमंडलीय बैठक नगर विकास एवं विकास विभाग में होना है और उस बैठक में शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने के मुद्दे को उठाया जायेगा और साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण सहित विकास के अन्य कार्यों को भी रखा जायेगा. 


बैठक के दौरान शहर के साफ-सफाई की भी समीक्षा की गई. इस क्रम में नगर सभापति ने स्वच्छता निरीक्षक को विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने का निर्देश दिया. साथ हीे रविवार और नाइट में भी मुख्य सड़कों की सफाई रोस्टर बनाकर कराने  का निर्देश दिया गया.  वहीं स्वच्छता निरीक्षक को नगर में बढ़ रहे सूअर के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए सूअर को पकड़ने के लिए सफाई कर्मी को प्रतिनियुक्त कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. 


बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के साफ-सफ़ाई को लेकर जागरुकता रैली निकालने के लिए रुपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया. वहीं एमजी मार्ग में कब्रिस्तान के पास अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाने की कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में उपसभापति सुनील कुमार पटेल, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, सदस्य सशक्त स्थाई समिति सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार तुलस्यान, रिंकी देवी, मृदुला साहू, सरोजिनी देवी, शिवराज यादव, लीना श्रीवास्तव, हेमा भारती, लूसी खातून, विजय कुमार यादव, रिजवाना खातून, अजय चौधरी, रूपा कुमारी, बबीता देवी, नगर प्रबंधक राजीव झा, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!