खाता खोलो अभियान’ में बेहतर भूमिका अदा करने वाले डाककर्मी पुरस्कृत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्रा) : बेगूसराय के डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने खगड़िया जिला में डाक विभाग की ओर से खाता खोलो अभियान में बेहतर भूमिका निभाने वाले परबत्ता प्रखंड के कबेला के डाकघर के डाकपाल निशा कुमारी, डुमरिया बुजुर्ग के अनिल कुमार राय और झिकटिया के शाखा डाकपाल सरोज कुमार को प्रगति रिपोर्ट के आधार पर पुरस्कृत किया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देश पर बेगूसराय डाक प्रमंडल में “खाता खोलो अभियान” की शुरुआत 4 से 15 दिसंबर तक की गई. परबत्ता उप डाकघर के उपडाकपाल मंकेश्वर सिंह ने बताया कि डाकघर से जुड़े दस ग्रामीण डाकघर भरसो, सलारपुर, चकप्रयाग, लगार, तेमथा राका, अगुवानी, डुमरिया बुजूर्ग, कन्हैयाचक, कुल्हड़िया, कोलवारा आदि में खाता खोलो अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के लगभग 600 से अधिक ग्राहक डाकघर से जुड़कर अपना-अपना खाता खुलवाया है.