लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने जिले के खेल जगत के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय नयागांव राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्माण किया जाएगा. जो कि विद्यालय के सात एकड़ जमीन पर 20 करोड़ की लागत से बनेगा.
मौके पर मामले की जानकारी देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि स्टेडियम निर्माण को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह परबत्ता के नव निर्वाचित विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा प्रयास किया जा रहा था. स्टेडियम निर्माण को लेकर वे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के साथ उन्होंने कवायद तेज कर दी थी.
वहीं उन्होंने बताया कि स्टेडियम निर्माण के शिलान्यास का कार्य अगले वर्ष के प्रथम तिमाही में किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि परबत्ता विधानसभा के चुनाव के दौरान भी डॉ संजीव कुमार ने युवाओं से वादा किया गया था कि क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तरीय का स्टेडियम निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा और स्टेडियम निर्माण की घोषणा के साथ वे अपना वादा निभा गये है.
मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जी, जिला क्रिकेट एशोसिएशन खगड़िया के सेक्रेटरी सदानंद प्रसाद , जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, भाजपा नेता मिथलेश कुमार, लाल रतन आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
