लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के धुशमुरी बिष्णुपर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा एवं खगड़िया के छत्रपति यादव के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने दोनों विधायकों का फूल माला, शॉल एवं गुलदस्ता से स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के नेता विष्णु देव शर्मा एवं मंच संचालन रंजीत कुमार ने किया. वहीं भोला शर्मा ने स्वागत गान प्रस्तुत कर दोनों विधायकों का स्वागत किया.
मौके पर संबोधित करते हुए खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि उनके द्वारा स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं स्थानीय मुद्दों को विधानसभा के पटल पर मजबूती से रखा जाएगा. उन्होंने कहा की हर पंचायत में सामुदायिक विकास भवन बनाने की जरूरत है, जिससे आम लोगों को शादी विवाह के अवसर पर सुविधा होगी. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए पंचायत स्तर पर महागठबंधन निगरानी समिति बनाने पर जोड़ दिया.
वहीं अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा जिले का सबसे पिछड़ा इलाका अलौली है और यहां के विकास के लिए वे प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने आम किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है. मौके पर सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, अंचल मंत्री अशोक सिंह, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजय यादव, रामबरन शर्मा, राम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform