एसपी द्वारा मानसी थाने का औचक निरीक्षण, तिगुणा कांडों के निष्पादन का दिया लक्ष्य
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा बुधवार को जिले के मानसी थाना का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में एसपी ने थाना के लंबित कांडों की समीक्षा किया. इस दौरान सभी अनुसंधानकर्ता मौजूद रहे. समीक्षा के दौरान एसपी ने कई अनुसंधानकर्ताओं के पास अधिक संख्या में मामले को देखते हुए उनमें से कुछ कांडों को अन्य अनुसंधानकर्ता को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने इस माह कांडों के निष्पादन का तीन गुणा अधिक लक्ष्य दिया.
दूसरी तरफ चौथम थाने के लंबित कांडों की समीक्षा सदर एसडीपीओ के द्वारा किया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि जिले के विभिन्न थाना में लंबित कांडों की समीक्षा अगले एक हफ्ते में करायी जायेगी.