Breaking News

देसी शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 49 लीटर शराब बरामद




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस के द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाये गए संयुक्त अभियान में बुधवार को जिले के अलौली थाना क्षेत्र के चातर नया टोला एवं मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां, खुटिया, मदिरा धार में छापेमारी की गई. इस क्रम में टीम ने 49 लीटर देसी शराब एवं 1920 किलोग्राम फर्मेंटेड गुड/महुआ बरामद किया. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. साथ ही छापेमारी टीम के द्वारा एक साईकिल, दो गैस सिलिंडर व दो गैस चूल्हा भी जब्त किया गया है. 


संयुक्त छापेमारी दल का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक समीर कुमार  व निरीक्षक दीपक कुमार मिश्रा ने किया. जबकि टीम में अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, अवर निरीक्षक सोनम कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज प्रकाश सहित गृह रक्षक बल और सैफ के जवान शामिल थे. मामले में मद्य निषेध अधीक्षक विकेश कुमार के द्वारा बताया गया है कि संयुक्त छापेमारी के दौरान चातर नया टोला से एक महिला ललिता देवी को गिरफ्तार किया गया है.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!