
समकालीन अभियान में हत्याकांड के 4 अभियुक्तों समेत कुल 19 की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस अधीक्षक अमीतेश कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीती रात चलाये गये समकालीन अभियान में हत्याकांड के 4 एवं लूटकांड के 1 अभियुक्तों समेत कुल 19 को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से 17 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी बेलदौर थाना क्षेत्र से हुई है. जबकि लूटकांड का अभियुक्त चौथम थाना क्षेत्र से धराया है.
अभियान के दौरान पुलिस ने गंगौर थाना क्षेत्र से 8 लीटर देसी शराब, 100 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद करने में सफल रही है. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया. इस दौरान गोगरी थाना क्षेत्र से भी एक लीटर देसी शराब बरामद होने की खबर है. उधर चौथम थाना क्षेत्र से लूटकांड के एक चार पहिया वाहन सहित एक बाइक बरामद किया गया है.
समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 2, अलौली से 1, चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से 1, मानसी से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जबकि चौथम थाना क्षेत्र से 2, बेलदौर से 4, गोगरी से 2, परबत्ता से 3, पसराहा से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें से 17 को पुलिस ने जेल भेज दिया है.