
साहित्य : रश्मि रचित काव्य संग्रह ‘तू मनु महान’ चर्चाओं में
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हिन्दी साहित्य से जुड़े लोग भले ही सात समंदर पार चले जाये लेकिन उनका साहित्य के प्रति प्रेम कभी कम नहीं हो सकता. चीन में एक निजी कंपनी में कार्यरत रश्मि का भारत लौटने पर हिन्दी साहित्य प्रेम इतना जागा कि वो एक काव्य संग्रह बन गया. रश्मि का ननिहाल जिले के परबत्ता प्रखंड के बिशौनी गांव है. बताया जाता है कि बीते वर्ष जनवरी 2019 में रश्मि छुट्टी में चीन से भारत आईं और इस वर्ष कोरोना संक्रमण के दौर में मिले समय के बीच उन्होंने काव्य रचना शुरू कर दी. उन्होंने अपनी काव्य रचना की शुरूआत “शून्य से शुरुआत करो तुम और अद्वितीय कीर्तिमान बनो तुम” जैसे शब्दों से करते हुए एक सुंदर रचना लोगों के बीच परोस दी है.
36 वर्षीय रश्मि चीन में भी अंग्रेजी के कुछ मैगजीन में फुड के बारे में लिख चुकीं हैं. वो बताती हैं कि उनकी मां उनसे बराबर कहा कहती थीं कि हिंदी में भी कुछ रचनाएं लिखा करो. संयोग कुछ ऐसा हुआ कि इस बार की छुट्टी के दिनों में वे घर में बचपन से जुड़ी चीजों को जब खंगालने लगी तो पुरानी सारी यादें ताजा हो गईं और फिर उन्होंने लिखना शुरू किया तो एक काव्य रचना बन गई. बताया जाता है कि रश्मि द्वारा रचित काव्य संग्रह काफी प्रेरणादायक है. ‘तू मनु महान’ काव्य संग्रह संयम रखते हुए धैर्य की कहानी बयां करती है.
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा निवासी सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल ठाकुर व इंदू ठाकुर की पुत्री रश्मि को बचपन से ही हिंदी साहित्य से लगाव रहा है और कई बार साहित्यिक मंच को साझा भी कर चुकी है. उनका हिंदी भाषा के प्रति प्रेम शाश्वत और असीम है . हिंदी के साथ ही उनकी रुझान अन्य भारतीय भाषाओं व अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में भी है. उन्होंने अपने प्रवास के दौरान अंग्रेजी भाषा की अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं के लिए भी लेख लिखें हैं. रश्मि एक सफल कृषि विशेषज्ञ एवं खाद्य प्रौद्योगिकीविद के साथ ही प्रशिक्षक भी है. रश्मि ने स्नातक की उपाधि महाराष्ट्र और परा स्नातक की उपाधि कर्नाटक से अर्जित की है. जबकि उनकी कर्मस्थली बेंगलुरु, यूनाइटेड किंगडम, हांगकांग और शंघाई जैसे क्षेत्र रहे हैं.
रश्मि मधुबनी जिले के परिहारपुर निवासी प्रबोध नारायण कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार के साथ परिणय सूत्र में बंधी और उनके पति पति प्रशांत कुमार विश्व के सुप्रसिद्ध कॉफी कंपनी स्टारबक्स में सप्लाई चेन डायरेक्टर पद पर चीन में कार्यरत हैं. वहीं रश्मि भी एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं.