Breaking News

बंदेहरा मुखिया के पति पप्पू भगत की भागलपुर में गोली मारकर हत्या




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी के पति राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के आरबीएस रोड में घटना को अंजाम दिया है. पूर्व मुखिया व जदयू के जिला महासचिव पप्पू भगत की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. 


गोलीबारी की घटना में मुंगेर जिले के रतन साह की भी मौत हो गई है. बताया जाता है कि पप्पू भगत को चार गोली लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2019 में भी जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव में बंदेहरा पंचायत के मुखिया पति राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत पर बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. उस घटना में पप्पू भगत को बांह में गोली लगी थी. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और वो बच निकले थे. जबकि एक दशक पूर्व  पप्पू भगत के घर पर बदमाशों ने बम बिस्फोट कर हमला किया था. इस घटना में उनकी मां, बहन  एवं एक अन्य की मौत हो गई थी.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!