Breaking News

खगड़िया : अपराधियों ने की पंच के पति की गोली मारकर हत्या




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 60 वर्षीय एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना खगड़िया-बखरी पथ के धुनिमा मोड़ के समीप का बताया जाता है. मृतक की पहचान जिले के चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के लगमा गांव निवासी चंदेश्वरी गोस्वामी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी मंजू देवी वर्तमान में पंच हैं. 


घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.  साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के पास से करीब साढ़े छः हजार नगदी और कई सामान भी मिले हैं. उधर घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक सोमवार की शाम बहन के यहां जाने के लिए अपने घर से निकला था.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!