Breaking News
IMG 20201130 173515 019

कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली को लेकर गंगा घाट सहित बाजार में रही चहल-पहल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कार्तिक पूर्णिमा में स्नान, श्री गुरु नानक जयंती और देव दीपावली को लेकर सोमवार को बाजार में व गंगा घाटों पर दिन भर चहल पहल बनी रही. कार्तिक पूुर्णिमाँ के अवसर पर विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इस क्रम में अगुवानी गंगा घाट पर खास भीड़ देखी गई. जहां गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर गंगाजल तथा गंगा नदी किनारे की मिट्टी अपने साथ लेकर जाते देखें गए. बताया जाता है कि इस दिन भरे हुए गंगाजल को विशेष पवित्र होता है. जिसका उपयोग पूजा के अवसर पर किया जाता है.


जिले के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा कर दान पुण्य का कार्य किया. पुरानी परंपरा के अनुसार भगवान कार्तिक को मुड़ी व गुड़ से निर्मित लाय को चढ़ाया जाता है. उधर बैसा, रहिमपुर, बलहा, नयावास, भरतखण्ड में स्थापित भगवान कार्तिक की प्रतिमा का दर्शन करने लिए लोगों की भीड़ देखी गई. इस दौरान मेला समिति के सदस्य कोविड 19 को लेकर लोगों को सजग एवं चेहरे पर मास्क और आपस में दो गज दूरी बनाए रखने की हिदायत देते रहें. हलांकि कोविड 19 के मद्देनजर अन्य वर्षों से मेला में कम भीड़ देखी गई. जिससे दुकानदारों के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!