लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरसों पंचायत के सलारपुर गांव के एक युवक की बीती रात संदेहास्पद स्थिि में मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया. मृतक सलारपुर निवासी विपिन यादव का 17 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है.
मृतक के परिजनों की मानें तो शनिवार शाम को युवक अपने दोस्तों के साथ खेलने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक मुकेश जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को आशंका हुई और आसपास खोजबीन किया गया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. जबकि रात में वो अपने विस्तर पर पड़ा मिला. जिसकी हालत नाजुक थी और वो कुछ बोल नहीं पा रहा था.
ऐसे में परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही युवक का मौत हो गई. मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मृतक को देखकर प्रथम दृश्या जहरीली पदार्थ से मौत प्रतित हो रहा है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आयेगी. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform