Breaking News
IMG 20201127 WA0005

सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान संगठनों के द्वारा किया गया प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को जिले में किसान संगठनों ने समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया. इसके पूर्व प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में योगीन्द्र भवन से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक, कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंचे और वहीं सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा किसान विरोधी तीन विधायक पास किया गया है. साथ ही बिजली संशोधन बिल 2020 भी पास किया जा चुका है, जो कि पूरी तरह से किसान विरोधी है. वहीं कहा गया कि सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों की ऋण तो माफ कर रही है, लेकिन किसानों का छोटा-मोटा कर्ज भी माफ नहीं किया जा रहा है. जबकि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, जिससे कृषि और किसानों की दशा एवं दिशा बदली जा सकती है, को लागू करने के बजाय उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. दूसरी तरफ दाखिल खारिज एवं लगान रसीद में किसानों से मनमाना राशि वसूला जा रहा है. जबकि किसानों के अनाज को औने पौने भाव में खरीदा जा रहा है. किसान नेताओं ने जिले में केला एवं मक्का आधारित उद्योग लगाने की मांग रखा. साथ ही किसानों के मक्का, धान एवं गेहूं जैसे पैदावार की खरीदारी के लिए पंचायत स्तर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय केंद्र खोलने की व्यवस्था करने की मांग किया गया.


मौके पर बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रभा शंकर सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता सचिदानंद सिन्हा, किसान नेता राहुल चंद्रा, किसान महासभा के नेता अभय वर्मा, सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, सीपीआईएम के जिला मंत्री संजय कुमार, भाकपा माले के जिला मंत्री अरूण दास, स्वराज इंडिया नेता विप्लव रणधीर, सीपीआई नेता पुनीत मुखिया, अनिल कुमार सिंह, सीपीआईएम नेता सुरेंद्र प्रसाद, रामविलास सिंह, रजनीश कुमार, स्वराज इंडिया के नेता गौतम गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय कुमार, प्रिंस कुमार आदि लोग उपस्थित थे.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!