Breaking News

बेलदौर : चोढ़ली की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली पंचायत के मुखिया शाहनाज खातून के पति इबरार उर्फ कौशर की बदमाशों ने बुधवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मुखिया के पति उर्दू स्कूल के समीप के रास्ते के विवाद को लेकर पंचायत करने जुटे थे. इसी दौरान बदमाशों ने मुखिया के पति पर फायरिंग शुरू कर दी. 

घटना में मुखिया पति को तीन गोली लगी. सिर व पेट में गोली लगने के बाद जख्मी हालत में घायल को बेलदौर पीअचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उधर घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी के डीएसपी पी के झा एवं बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.

Check Also

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

error: Content is protected !!