लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी प्रखंड के सैदपुर में बुधवार को किसान पंचायत सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सईद आलम उर्फ लाल सरपंच ने किया. इस अवसर पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू भी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसान जाति व धर्म की परिधि से उपर नहीं उठेंगे, तब एक वे एकजुट नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान के एकजुट नहीं होने के कारण ही अधिकारी और व्यापारी किसानों का शोषण कर रहे हैं. जिले में खाद व बीज मूल्य के नियंत्रण के लिए उर्वरक कमिटी बनी हुई है, लेकिन मूल्य पर का नियंत्रण नहीं है. जिसके लिए किसानों को एकजुट होना होगा.
मौके पर किसान नेता ने बताया कि 27 नवम्बर को जिले में किसानों के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला जायेगा और जिलाधिकारी का घेराव किया जायेगा. वहीं किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखा जायेगा. उन्होंने किसानों से इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया. मौके पर जितेंद्र यादव, हरदेव यादव, मो नईम, शशि यादव, संजीत कुमार सुमन, मकसूद आलम, विपुल कुमार, अरुण यादव, राजेश कुमार यादव, बंदे लाल यादव, सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform