Breaking News

नेहरू युवा केन्द्र के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के नयापुनर्वास बछौता के वार्ड नंबर 15 में स्मार्ट युवा क्लब के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्मार्ट युवा क्लब बछौता के अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव रजनीश कुमार, सदस्य अमित कुमार, अभिषेक कुमार, रामकृष्ण तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं निर्देशन नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सागर माहेश्वरी व लेखापाल बौए लाल यादव के द्वारा किया गया. 

इस अवसर पर अविनाश कुमार ने कहा कि 14 नवम्बर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने नेहरु युवा केंद्र की स्थापना युवाओं के चतुर्दिक विकास के लिए किया. 

वही क्लब के सचिव रजनीश कुमार ने कहा कि आजादी के बाद युवाओं को ग्रामीण स्तर पर शैक्षणिक एवं खेल-कूद की गतिविधियों तथा आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के मद्देजर कुशल नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी. बाद में वर्ष 1987 में राजीव गांधी सरकार के तहत यह नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS), भारत सरकार के भीतर युवा मामलों और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन बन गया और भारत सरकार ने नेहरु युवा केंद्र की स्थापना किया. जिसके तहत भारत के सभी राज्यों को मिलाकर जिला स्तर पर कुल 623 केंद्रों को भी संचालित किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी में जागरूक आये और वे नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर समाजिक कार्य को करतें हुए अपने अन्दर नेतृत्व की क्षमता का विकास कर समाज एवं देश को गति प्रदान करने में अग्रसर हो सकें. मौके पर क्लब के सदस्य विकाश कुमार, श्याम साहब, अमित राज, गौरव कुमार, अमरजीत शर्मा, आलोक राज सहित कई युवा उपस्थित थे.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!