
दिवंगत नेता सतीश बाबू को श्रद्धांजली अर्पित करने सतीशनगर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने जिले के परबत्ता प्रखंड के सतीशनगर गांव पहुंचे. इस क्रम में वे पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह के घर पहुंचकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का बीते दिनों इलाज के दौरान निधन हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार को उनके तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इसके पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की दोपहर बाद भागलपुर जिले के नारायणपुर कालेज मैदान हेलिकॉप्टर से पहुंचे. जहां से सड़क मार्ग के द्वारा वे जिले के सतीशनगर गांव पहुंचे.
मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियार्मियों को बताया कि दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह का उनके परिवार के साथ मधुर संबंध रहा है और उनके निधन से सभी लोग आहत हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अखंड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री उनके लिए प्रेरणाश्रोत रहे थे. झारखंड के मुख्यमंत्री ने मीडियार्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं बनने का उन्हें मलाल है. साथ ही उन्होंने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि किए। बताया कि यह पार्टी देश को गलत दिशा में ले जा रही है.