आग की लपटों ने किसानों के अशियाने को किया तबाह, लाखों का नुकसान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 10 सलारपुर गांव में आग की लपटों ने आधा दर्जन किसानों के घर को तबाह कर दिया है. घटना से लाखों का नुकसान का अनुमान है. हलांकि आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन ग्रामीणों शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं.
बताया जाता है कि मनोज यादव के घर से उठी आग की लपट देखते ही देखते कई अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया. इस बीच ग्रामीण आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे. उधर सूचना मिलने के बाद गोगरी से दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के एएसआई मोहन कुमार एवं राजस्व कर्मचारी सुधांशु कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आंकलन करने में जुट गए हैं. घटना में बबलू यादव एवं मनोज यादव का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है और साथ ही घर में रखें नगदी एवं सामान भी स्वाहा हो गया. जबकि सुनील यादव, राधे यादव, अरविंद यादव एवं गुलाब यादव का दरवाजा जल गया है. साथ ही थ्रेसर पंप सेट एवं मवेशी चारा भी जलकर बर्बाद होने की खबर है. उधर पूर्व मुखिया अजय रंजन , पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार, सौरभ कुमार, विजय यादव, जयप्रकाश यादव आदि ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.