
दूसरे चरण का मतदान : 3 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज में खगड़िया टॉप टू में
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. दूसरे चरण में तीन बजे तक बिहार में 44.51 प्रतिशत मतदान हुअा है. उल्लेखनीय है कि चुनाव के दूसरे चरण में आज मंगलवार को बिहार के 17 जिलों में 94 सीटों पर मतदान हो रहा है.
चुनाव आयोग द्वारा तीन बजे तक के मतदान प्रतिशत को लेकर जारी आंकड़ों पर गौर करें तो 17 जिलों में खगड़िया जिला दूसरे स्थान पर रहा है और मतदान प्रतिशत के मामले में तीन बजे तक टॉप में चल रहे जिला मुजफ्फरपुर से महज 0.91 प्रतिशत पीछे चल रहा है. उल्लेखनीय है कि तीन बजे तक मुजफ्फरपुर जिले का मतदान प्रतिशत 50.96 प्रतिशत रहा है. जबकि उसी वक्त तक खगड़िया जिला में 50.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. तीन बजे तक जिले के अलौली में 52.9 प्रतिशत, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 48.5 प्रतिशत, बेलदौर में 50.34 प्रतिशत एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में 48.71 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था. बहरहाल दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है.