Breaking News
IMG 20201103 WA0007

खगड़िया : शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग जारी, 1 बजे तक 38.11 प्रतिशत मतदान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कड़ी निगरानी और चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिन के 1 बजे तक जिले में 38.11 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. बात यदि विधानसभा क्षेत्र के अनुसार की जाये तो 1 बजे तक अलौली में 30.4 प्रतिशत, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 36.8 प्रतिशत, बेलदौर में 43.89 प्रतिशत एवं परबत्ता में 39.8 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है और वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.

गौरतलब है कि जिले के खगड़िया व परबत्ता विधानसभा क्षेत्र शाम 6 बजे एवं अलौली व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक मतदान की अवधी निर्धारित है. इस बीच महिलाओं सहित युवा व बुजुर्ग मतदाता उत्साह के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देखे जा रहे हैं.

मतदान को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1599 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जबकि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 24 हजार 671 हैं. जिसमें से अलौली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 52 हजार 686, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 344, बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 6 हजार 193 एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 6 हजार 547 मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना है.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!