लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले में 3 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा कई एतियातन कदम उठाये गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अमितेष कुमार के निर्देश पर वाट्सएप सेल का गठन किया गया है. जहां मतदान के दिन आमजन चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकेंगे और प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण संभव हो सकेगा.
वाट्सएप सेल में तकनीकी शाखा के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार विश्वास (वाट्सएप नंबर 8969710576), चुनाव कोषांग के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक उमाकांत (वाट्सएप नंबर 8294316855), गोपनीय शाखा के प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ( वाट्सएप नंबर 9431812722), तकनीकी सेल के रवि शंकर भारती (वाट्सएप नंबर 7541869812) एवं गोपनीय शाखा के नीरज कुमार (वाट्सएप नंबर 9304314440) को शामिल किया गया है. एसपी के द्वारा बताया गया है कि आमजन इन वाट्सएप नंबरों पर चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform