लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे. बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. वहीं उन्होंने सोमवार को आखिरी सांस ली. सतीश कुमार सिंह मूल रूप से जिले के सतीश नगर, पसराहा के रहने वाले थे और उनके नाम बिहार के सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 27 अक्टूबर को उनकी पत्नी ज्ञानकला देवी का भी निधन हो गया था.
सतीश प्रसाद सिंह के नाम बिहार में सबसे कम समय पांच दिन तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है. 1967 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. जिसके बाद बिहार में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनी और जनक्रांति दल के महामाया प्रसाद सिन्हा पहला गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन सत्ता संभालने के 330 दिनों के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. जिसके उपरांत सतीश प्रसाद सिंह को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था. लेकिन उन्हें भी महज पांच दिनों में ही पद छोड़ना पड़ा और फिर बीपी मंडल को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई थी. सतीश कुमार सिंह जिले के परबत्ता विधान सभा से पहली बार विधायक बने और फिर उन्हें मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने का अवसर मिला था. बहरहाल उनके निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.
