Breaking News
IMG 20201101 WA0004

जाप प्रत्याशी मनोहर यादव का रोड शो, बदलाव के लिए वोट करने की अपील




लाइव खगड़िया : दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को खगड़िया विधानसभा सीट के जाप प्रत्‍याशी मनोहर यादव के द्वारा शहर में रोड शो किया गया. साथ ही उन्होंने कई क्षेत्रों में जनसंपर्क भी किया. मौके पर उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 से पहले नगर परिषद का अधिकांश गली व सड़क बदहाल था और सभी मुहल्ले में कीचड़-जलजमाव एवं गंदगी की स्थिति बनी रहती थी. बरसात के समय कई मुहल्ले में गंदा पानी कई दिनों तक घरों में जमा रहता था और वहां बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती थी. साथ ही पूरे शहर में अंधेरा कायम रहता था. वहीं उन्होंने कहा कि जब खगड़िया की जनता ने नगर परिषद क्षेत्र में उन्हें काम करने का मौका दिया तो क्षेत्र का कायाकल्‍प करने का काम किया गया. इस क्रम में शहर के हर वार्ड, हर मुहल्ले में गली, सड़क एवं नाला का जाल बिछाया गया. नगर परिषद के आंतरिक संसाधन को 38 लाख से लगभग 5 करोड़ रूपये से ज्यादा तक पहुंचाया गया. कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान के साथ-साथ लगातार वेतन में वृद्धि कर सम्मान से जीने लायक बनाया गया. साथ ही शहर को सुव्यवस्थित किया गया.

वहीं उन्होंने बताया कि शहर में कई पार्क बनवाया गया, जिसके जीर्णोद्धार की प्रक्रिया जारी है. दूसरी तरफ शहर के कई विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच और डेस्क उपलब्ध कराया गया. केएन क्लब में विवाह भवन का निर्माण सहित कन्या प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर के लिए जमीन उपलब्ध करवाया गया. उन्‍होंने कहा कि तमाम चुनौतियों व व्‍यावधान के बावजूद उन्होंने शहर के विकास के लिए कई काम किया और अब वे खगड़िया विधान सभा को भी विकास के रास्‍ते ले जाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने जनता से बदलाव के लिए वोट करने की अपील किया.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!