
महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ने परबत्ता में किया रोड शो
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी चौरसिया दिगंबर प्रसाद तिवारी ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को रोड शो किया. इस दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ परबत्ता के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण किया. रोड शो में दर्जनों और चार पहिया वाहन शामिल थे.
मौके पर राजद प्रत्याशी चौरसिया दिगंबर प्रसाद तिवारी सहित जयप्रकाश यादव , सुशील सिंह, अखिलेश्वर दास, मनीष कुमार आदि ने बताया कि महागठबंधन के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में चारों तरफ बदलाव की बयार बह चुकी है. साथ ही परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता भी बदलाव के मुड़ में आ चुकी है. जिसे अब रोका नहीं जा सकता है. सभी तबके में बदलाव को लेकर खूशी का माहौल देखा जा रहा है. महागठबंधन के प्रत्याशी ने बेरोजगारी व शिक्षा जैसे मुद्दे को अपनी प्राथमिकता बताया.