
एनडीए के प्रति क्षेत्र के लोगों में उत्साह, होगी ऐतिहासिक जीत : डॉ संजीव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है और चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. इस बीच परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ घर घर दस्तक देकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील किया.
जनसंपर्क अभियान के दौरान राका गांव में मीडियाकर्मियों को एनडीए प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एनडीए को लेकर परबत्ता विधानसभा में सभी तबके के मतदाताओं के बीच उत्साह हैं और यहां एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन नवम्बर को जनता क्षेत्र के विकास के नाम पर मतदान करें.
मिल रही जानकारी के अनुसार एक नवम्बर को बिहार विधान परिषद के सदस्य सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी एवं बिहार सरकार के मंत्री व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी महदीपुर हाई स्कूल के मैदान में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.