
15-15 साल दोनों को देखा, सिर्फ 5 साल मुझे भी मौका दें : उपेन्द्र कुशवाहा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को पसराहा के हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बन्देहरा के मैदान में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा प्रत्याशी अंगद कुमार कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से 5 साल का मौका मांगा था और जनता उन्हें 15 साल का मौका दिया. लेकिन उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
वहीं उन्होंने कहा कि अतः बिहार की जनता बड़े भाई एवं मंझले भाई को पन्द्रह-पन्द्रह साल का मौका दिया और परिणाम सबके सामने है. इसलिए इस बार छोटे भाई उपेंद्र कुशवाहा को भी 5 साल का मौका दें. वहीं उन्होंने ‘अबकी बार शिक्षा वाली सरकार’ का नारा दिया. मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मंटू सिंह, बहुजन समाज पार्टी के नेता सुशांत यादव, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, रालोसपा के नेता रोशन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.