Breaking News
IMG 20201030 WA0009

जाप प्रत्याशी के पक्ष में सड़क पर उतरे वार्ड पार्षद, चलाया जनसंपर्क अभियान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के जाप प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के पक्ष में जनसंपर्क के लिए नगर परिषद के पार्षदों की टोली भी मुहिम छेड़ दी है. इस क्रम में नगर सभापति सीता कुमारी के नेतृत्व में सशक्त स्थाई समिति सदस्य आफरीन बेगम, नगर पार्षद सोहन चौधरी, हेमा भारती, रिजवाना खातून,वलूसी खातून, बबीता देवी पासवान, पूर्व नगर पार्षद मो जावेद अली, पूनम अग्रवाल ने नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर लोगों से पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील किया.

मौके पर नगर पार्षद सोहन चौधरी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के विकास का कार्य शहरवासियों से छुपी हुई नहीं है और आज नगर का गली-गली चमक रहा है. शहर के विभिन्न वार्डों में नाले और सड़कों का जाल बिछ गया है. साथ ही गरीब परिवार के बेटी की शादी के लिए विवाह भवन का निर्माण कराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में ग्रामीण क्षेत्र से आकर ठेला-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीबों के लिए शहर में रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी और वे खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे रात गुजारते थे. ऐसे मे उनके लिए बलुआही बस स्टैंड में आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है. वहीं उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के पक्ष में मतदान की अपील किया.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!