लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला स्वीप कोषांग के द्वारा गुरूवार को राजेन्द्र चौक पर कला जत्था टीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सामान्य प्रेक्षक पार्थसारथी मिश्रा, उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
नुक्कड़ नाटक के उपरांत सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 नवंबर को मतदान अवश्य करें. साथ ही उन्होंने स्वीप कोषांग के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.
वहीं उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है व 3 नवंबर को मतदान अवश्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक इंतजाम मतदान केंद्र पर किया जा रहा है.
दूसरी तरफ आंगनबाड़ी कर्मिय़ों व जीविका दीदियों के द्वारा भी विभिन्न प्रखंडो में मतदाता जागरूकता को लेकर मेंहदी, रंगोली, आमंत्रण पत्र जैसे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


