
राजद प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान, महिलाओं की टोली घर-घर दे रही दस्तक
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी चौरसिया दिगंबर तिवारी चौरसिया के द्वारा परबत्ता विधानसभा के विभिन्न गांवों में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ चौरसिया दिगंबर तिवारी की पत्नी सुरेखा तिवारी एवं पुत्री डॉ अनामिका प्रवीण, डॉ मधुलिका, प्रिति कुमारी भी महिलाओ की टोली बनाकर घर घर दस्तक दे रही है.
राजद प्रत्याशी के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार ने बताया है कि कोलवारा, तेहाय, पुनौर गांव में चलाये गये जनसंपर्क अभियान से महिला वर्ग में काफी प्रभाव पड़ा है. इस दौरान घर घर जाकर महिलाओं को महागठबंधन के द्वारा किये गए वादों को बताया जा रहा है. जिससे महागठबंधन के प्रति महिला मतदाताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है. इस दौरान महिलाओं से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील की जा रही है.