Breaking News
IMG 20201028 WA0001

3 साल में होगा एशिया का नंबर वन बिहार,नहीं तो राजनीति से सन्यास : पप्पू यादव




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में पीडीए समर्थित जाप प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबंधित किया. इस क्रम में पप्पू यादव ने खगड़िया विधायक क्षेत्र के जाप प्रत्याशी मनोहर यादव के पक्ष में रणखेत मैदान माड़र एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जाप प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह त्यागी के पक्ष में उच्च विद्यालय पीरनगरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने परबत्ता के जाप प्रत्याशी ऩवीन कुमार के समर्थन में भगवान हाई स्कूल गोगरी जमालपुर के मैदान में एवं अलौली जाप प्रत्याशी बोढन सदा के समर्थन में रामकृष्ण हाई स्कूल ओलापुर गंगौर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.

माड़र के रणखेत मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि हर परिस्थिति में मनोहर कुमार यादव व नागेन्द्र सिंह त्यागी का उन्हें साथ मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में की गई पहल कि चर्चा करते हुए कहा वे सेवक है और उन्हें राजनीति का कोई शौक नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो गरीब के बच्चों को निजी क्षेत्र में आरक्षण देंगे और तीन साल के अंदर एशिया का नंबर वन बिहार नहीं हुआ तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!