Breaking News

बदलाव की लहर, बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनायेंगे चिराग : सूरजभान




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के  इंटर हाई स्कूल कन्हैयाचक के मैदान में लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने लोजपा प्रत्याशी आदित्य कुमार उर्फ बाबू लाल शौर्य के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं उन्होंने कहा कि 15 साल जंगलराज तो 15 साल घूसखोर राज की सरकार रही है और अब बिहार में बदलाव की लहर दौड़ पड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा व लोजपा की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने लोजपा प्रत्याशी के हाथ को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनायेंगे. 

इस अवसर पर लोजपा प्रत्याशी आदित्य कुमार उर्फ बाबू लाल शौर्य  ने कहा कि उन्हें जाति की राजनीति नहीं करनी है और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का पांच मिनट का चिंतन उनके पांच साल को सुधार सकता है. मौके पर परबत्ता प्रखंड के लोजपा अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, विनय कुमार, पवन चौधरी, संजू भारती, श्रवण राय, सन्नी कुमार हिमबान, पप्पु पाण्डेय, धर्मेन्द्र राय, समीर कुमार चौधरी, प्रियदर्शी कुमार, शिवशंकर प्रसाद, उदय कुमार,  योगी निर्मल कुमार, सुजीत कुमार, कार्तिक प्रसाद गुप्ता, कपिलदेश शर्मा, आनंद कुमार, शंकर शर्मा प्रियतम चौधरी, मुसो शर्मा, अर्जुन प्रसाद, भानू प्रताप, सिंटू कुमार मनोज सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया. जबकि प्रशासिक तौर पर विधि व्यवस्था को लेकर मौके पर सीडीपीओ कामनी कुमारी , बीडीओ रविशंकर कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन दल बल के साथ मौजूद थे.

Check Also

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

error: Content is protected !!