…और जनसंपर्क अभियान को गए प्रत्याशी बच्चों संग खेलने लगे कैरमबोर्ड
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :
हर पल मुस्कुराओ, बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख, बड़ी आस है जिंदगी ।
न शिकायत करो, न कभी उदास हो
जिंदा दिल से जीने का अहसास है जिंदगी ।।
जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों की व्यस्तता भी बढ़ती जा रहा है. हो भी क्यूं नहीं, यह ही वो खास वक्त है जो प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगा. ऐसे में उम्मीदवारों के बीच जनसंपर्क अभियान को लेकर होड़ सी मची हुई है. कई उम्मीदवार तो ऐसे भी हैं जो लोगों के जगने के पहले ही उनके द्वार पर खड़े मिलते हैं. चुनाव को लेकर प्रत्याशियोंं का मतदाताओं के बीच पहुंचना और उनके संग समय गुजारना कोई नई बात नहीं है. लेकिन यदि कोई प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान के दौरान बच्चों के साथ खेलने बैठ जायें तो चर्चाएं होना लाजिमी है.
कुछ ऐसा ही एक मामला जिले के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में सुर्खियों में है. जो महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार डॉ चंदन यादव उर्फ चंदन कुमार के बिंदास अंदाज को प्रदर्शित करता है. दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार डॉ चंदन यादव जनसंपर्क अभियान पर निकले थे. इस क्रम में वे बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के रोहियार बंगलिया पहुंचे और स्थानीय लोगों से खुद के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. इसी दौरान उनकी नजर वहां कैरमबोर्ड खेल रहे कुछ बच्चों पर पड़़ी. फिर क्या था, डॉ चंदन यादव के अंदर का बालपन जाग गया और वो खुद को कैरम खेलने से रोक नहीं सके. उन्होंने बच्चों के साथ ना सिर्फ कैरम खेला बल्कि खुलकर हंसी-ठिठोली भी की. जिसके उपरांत वो बच्चों को प्यार की थप्पी लगाकर हौसलाफजाई करते हुए जनसंपर्क अभियान के अगले पड़ाव की ओर निकल पड़े.