लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार परबत्ता के द्वारा विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है. रविवार को उन्होंने सियादपुर अगुवानी पंचायत के विभिन्न गोंवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि वे विकाश के नाम पर आशीर्वाद मांगने आये हैं और उन्होंने खुद को कभी नेता नहीं बल्कि परबत्ता विधानसभा का बेटा समझा है. इस दौरान उन्होंने नयागांव शिरोमणि टोला के दुर्गा मंदिर में मां का दर्शन भी किया.
उधर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी जमालपुर में एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार एवम परबत्ता के विधायक आर एन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा बताया गया था कि वे जमालपुर बाजार तथा गोगरी कसबा में पैदल घर घर जाकर जनता से आशीर्वाद ले चुके हैं. साथ ही अन्य क्षेत्रों में उनका जनसंपर्क अभियान जारी है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद झा, जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, जदयू के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष सुजीत चौरसिया, लालबिहरी चौरसिया, भाजपा के बिपिन राही, फूलचंद पटेल, जदयू के जयकुमार सिन्हा, नूर आलम, मो तसोवार, रेनू देवी, जदयू के रवि यादव, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, लाल खां, हर्षवर्धन सिन्हा, श्रावण अग्रवाल, आलोक गुप्ता, नरेश सुमन, धर्मदेव पटेल, मुन्ना गुरु, राहुल राज सहित राजग के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform