लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले परबत्ता प्रखंड के खजरैठा पंचायत अंतर्गत यदुवंश नगर गांव में गंगा की उप धारा में स्नान के दौरान एक 13 वर्षीय किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र उर्फ बीजो यादव का पुत्र चिंटू कुमार अपने कुछ दोस्तों संग स्नान के लिए गया था. इसी दौरान वे हादसे का शिकार बन गया. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल चिंटू कुमार को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही भरतखंड ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया. उधर स्थानीय मुखिया मनोरमा देवी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की हैं .
दूसरी तरफ मड़ैया थाना क्षेत्र के विठला गांव में गड्ढे में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत की खबर है. बताया जाता है कि गुरुवार शाम को विठला निवासी ललन गोस्वामी के 8 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार गांव के नजदीक बहियार जा रहा था. इसी दौरान फिसलकर वे गड्ढे में जा गिरा. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा बच्चे को पानी में खोजने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं मिला. जबकि शुक्रवार सुबह को बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका. वहीं मड़ैया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर सीओ अंशु प्रसून ने कहा कि स्थानीय राजस्व कर्मचारी को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकि आपदा अनुदान के तहत मृतक के परिजन को मुआवजा राशि भुगतान की जा सके.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
