
ABVP ने खोला कॉल सेंटर, युवाओं को किया जा रहा मतदान के लिए जागरूक
लाइव खगड़िया : युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मानसी इकाई के द्वारा स्थानीय कार्यालय में कॉल सेंटर की शुरूआत की गई. नगर सह मंत्री आनंद राही के नेतृत्व में काॅल सेन्टर प्रारंभ होने पर अभावीप कार्यकर्ताओं के द्वारा फोन काॅल के माध्यम से छात्र-छात्राओं से संपर्क साधा गया और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
मौके पर उपस्थित भरत सिंह जोशी ने बताया कि काॅल सेंटर एक सप्ताह तक सक्रिय रहेगा और इसके माध्यम से अभाविप के कार्यकर्ता जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से संपर्क कर उन्हें मतदान हेतू जागरूक करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि संगठन का प्रयास है कि इस वर्ष जिले के शत प्रतिशत युवा मतदाता चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
वहीं अभाविप के जिला संयोजक कुमार शानु ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह बात जन-जन तक पहुंचाना हर का कर्तव्य है कि लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है. वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलीन सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं के समन्वय से यह गतिविधियां आयोजित हो रही हैं. जबकिं काॅल सेन्टर के प्रभारी आनंद राही ने संबंधित कार्यकर्ताओं को अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कई निर्देश दिया. मौके पर नगर सह मंत्री रौशन कुमार, सौरव कुमार, सुशांत कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक राही, राजा कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.