2 का नामांकन पर्चा निरस्त, 4 सीटों के लिए 73 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र स्वीकार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में जिले के 2 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं. जिसमें से खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक प्रत्याशी का नामांकन पर्चा निरस्त कर दिया गया है. जबकि नामांकन पर्चा रद्द होने वाले दूसरे प्रत्याशी बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हैं. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण की नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है.
खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आम जनता पार्टी के प्रत्याशी मुनीन्द्र रजक का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया है. साथ ही बेलदौर के राष्ट्रीय जन कल्याण पार्टी सेकुलर के प्रत्याशी संजीव कुमार का नामांकन पर्चा रद्द हो गया है. जबकि अलौली व परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा स्वीकार कर लिया गया है. जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र से 14, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से 23, बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से 18 एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा वैध पाया गया है. जबकि कुल मिलाकर जिले में नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 75 प्रत्याशियों में से 73 का पर्चा स्वीकार किया गया है.