NEET 2020 की परीक्षा में मो.हारिश, पीयूष व शालिनी को मिली सफलता
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार के नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एट्रेंस टेस्ट) 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में जिले के मो हारिश, शालिनी चौरसिया व पीयूष रंजन को सफलता मिली हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के जलकौड़ा के किसान रासिद रब्बानी के पुत्र मो हारिश नीट की परीक्षा में सफल रहे हैं. बताया जाता है कि तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हाथ लगी है और उन्हें ऑल इंडिया रैंक 8901 मिला है.
जबकि जिले के चौथम प्रखंड के धुतौली मलपा निवासी श्यामल किशोर प्रसाद व संजुला कुमारी की पुत्री शालिनी चौरसिया ने भी सफलता का परचम लहराया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें ऑल इंडिया रैंक 2428 मिला है. बताया जाता है कि शालिनी के पिता किसान हैं. जबकि उनकी माता शिक्षिका हैं.
साथ ही जिले के बेलदौर प्रखंड के पचौत निवासी राजीव कुमार रंजन एवं किरण देवी के पुत्र पीयूष रंजन ने भी नीट 2020 की परीक्षा में बाजी मारी है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें ऑल इंडिया रैंक 5212 मिला है. पीयूष के पिता का दवा व्यवसायी है. जबकि उनकी माता गृहणी है.
उल्लेखनीय है कि पीयूष रंजन इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा में जिला टॉपर रहे थे और नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बताया जाता है कि उनके बड़े भाई यज्ञेश रंजन भी मेडिकल के छात्र हैं और पीएमसीएच में द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहे हैं.