कई चर्चित हस्तियों ने नामांकन के अंतिम दिन दाखिल किया नामजदगी का पर्चा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : दूसरे चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 45 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस क्रम में खगड़िया विधानसभा से 11 , परबत्ता से 11 , अलौली से 11 एवं बेलदौर से 12 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. उल्लेखनीय है कि इनमें से मनोहर कुमार यादव, नागेन्द्र सिंह त्यागी जैसे कुछ पूर्व में नामांकन करा चुके वैसे प्रत्याशी भी शामिल हैं, जिन्होंने आज अतिरिक्त सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी
शोभा देवी (निर्दलीय)
राजेश कुमार (राष्ट्रवादी जनता पार्टी)
मुनीन्द्र रजक (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय)
राज हर्ष (निर्दलीय)
छत्रपति यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
कृपा सिंधु (राष्ट्रीय जन जन पार्टी)
संजीव कुमार ( द प्लुरल्स पार्टी)
अलका कुमारी निर्दलीय)
मो. फारूक अहमद (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी)
गोपाल कृष्ण कुमार ‘चंदन’ (निर्दलीय)
मनोहर कुमार यादव (जन अधिकार पार्टी)
बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी
चंदन कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
सुशांत यादव (बहुजन समाज पार्टी)
राम बालक राम (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय)
मिथिलेश कुमार निषाद (लोक जन शक्ति पार्टी)
सोनी देवी (युवा क्रांतिकारी पार्टी)
विद्यानंद यादव (शोषित समाज दल)
प्रिया कुमारी (राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी)
संजय कुमार (निर्दलीय)
सूरज कुमार ( द प्लुरल्स पार्टी)
गौरी शंकर पासवान (निर्दलीय)
नागेन्द्र सिंह त्यागी (जन अधिकार पार्टी)
परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी
अशोक कुमार सिंह (निर्दलीय)
प्रियदर्शी दिनकर (निर्दलीय)
सुरेखा तिवारी (निर्दलीय)
आरीफ (निर्दलीय)
रत्न प्रिया (द प्लुरल्स पार्टी)
संजीव कुमार (राष्ट्रीय जन विकास पार्टी)
चंदन कुमार उर्फ सोनू (निर्दलीय)
ईश्वर शरण श्रीवास्तव
बाबूलाल शर्मा (निर्दलीय)
आदित्य कुमार शौर्य (लोक जन शक्ति पार्टी)
सहाबउद्दीन (निर्दलीय)
दिगंबर प्रसाद तिवारी (राजद)
अलौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी
रतन बिहारी (द प्लुरल्स पार्टी)
मोनी कुमारी (बहुजन मुक्ति पार्टी)
साधना देवी (जनता दल)
अविनाश कुमार ( जनशक्ति विकास पार्टी
रामचन्द्र सदा (लोक जन शक्ति पार्टी)
जगदानंद सदा (बहुजन समाज पार्टी)
श्याम सुन्दर राम (शोषित समाज दल)
रणवीर कुमार (आपकी अपनी अधिकार पार्टी)
नीलम देवी (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय)
वकील पासवान (निर्दलीय)
बोढन सदा (जन अधिकार पार्टी)