
मनोहर यादव, ई.धर्मेन्द्र, रामवृक्ष सदा व रेणु कुमारी ने भरा नामजदगी का पर्चा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से गुरूवार को कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस क्रम में अलौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3, खगड़िया से 7, परबत्ता से 4 एवं बेलदौर से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
गुरूवार को अलौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के तौर पर रामवृक्ष सदा, जाप प्रत्याशी के रूप में बोढन सदा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेश कुमार सदा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ई. धर्मेन्द्र, रीना कुमारी रूबी, सिकन्द्र आजाद वक्त, गोपाल कृष्ण कुमार चंदन व जितेन्द्र यादव सहित लोजपा प्रत्याशी के रूप में रेणु कुमारी एवं जाप प्रत्याशी के तौर पर मनोहर कुमार यादव के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया.
उधर गुरूवार को परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जाप प्रत्याशी के तौर पर नवीन कुमार, अंगिका समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में सुधीर यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेखा तिवारी व मिथलेश कुमार दास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जबकि बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनकल्याण पार्टी (से.) प्रत्याशी के तौर पर संजीव कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गणेश सदा, अखिलेश कुमार विद्यार्थी, उर्मिला देवी व गौतम कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उल्लेखनीय है कि गुरूवार तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 41 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जा चुका है.