Breaking News

भूसा घर में छिपाकर रखा गया 272 बोतल विदेशी शराब जब्त




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव से 15 दिनों के अंतराल में दूसरी बार पुलिस के द्वारा शराब की बरामदगी की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार खीराडीह गांव में सतसंग भवन के समीप एक भूसा घर से पुलिस ने 10 कार्टन शराब बरामद किया है. 

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया है कि खीराडीह सत्संग भवन के पास के एक भूसाघर में शराब को छुपाकर रखा गया था. मौके से पुलिस ने शराब की 272 बोतलों को बरामद किया है. जिसमें 180 एमएल का 96 बोतल तथा 375 एमएल का 120 बोतल एवं 750 एमएल का 36 बोतलें शामिल है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस की गाड़ी को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा. है. छापेमारी अभियान में  थानाध्यक्ष प्रियरंजन व पुलिस अवर निरीक्षक दीनानाथ राम एवं पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!